ट्विटर पर अब नहीं भेज पाएंगे आपत्तिजनक सामग्री, जानिए इस फीचर के बारे मे

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर का नाम है 'फिल्टर ग्राफिक मीडिया'। इस फीचर के इनेबल होने से यूजर को सीधे आपत्तिजनक पोस्ट नहीं भेज पाएंगे। इसमें यूजर तय कर सकेगा कि कोई अन्य यूजर उसे आपत्तिजनक मैसेज भेज सकता है या नहीं। अगर यूजर इस फीचर को इनेबल करता है तो कोई भी अन्य यूजर उसे आपत्तिजनक कन्टेंट नहीं भेज पाएगा। इस फिल्टर को सिर्फ डायरेक्ट मैसेज (DM) में ही उपयोग किया जा सकता है। 

कैसे enable होगा ये फीचर 
इस फीचर का उपयोग करने के लिए ट्विटर यूजर अपने अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन में जाकर फिल्टर ग्राफिक मीडिया को enable और disable कर सकता है। इस फीचर को enable करने पर यूजर को एक वॉर्निंग डिस्प्ले फीचर दिखेगा, जो ग्राफिक सामाग्री के तौर पर भेजे गए आपत्तिजनक मैसेज के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा। 
अधिकतर सोशल मीडिया यूजर को सेक्सुअल और हिंसात्मक जैसे आपत्तिजनक content का सामना करना पड़ता है, जिससे यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ट्विटर द्वारा इस फीचर को लाने पर यूजर को ऐसे मैसेज से छुटकारा मिलेगा। ट्विटर द्वारा लाया जा रहा ये फीचर एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है। 

अन्य समाचार