गूगल फोटोज में अब तस्वीर रखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे, जानें कितने रुपये में मिलेगा कितना स्टोरेज

गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए 1 जून 2021 से सभी नियम बदलने जा रहे हैं. गूगल ने हाल ही में ये एलान किया था कि वो अब अपने मुफ्त अनलिमिटेड गूगल फोटोज स्टोरेज सर्विस के नियम बदलने जा रहा है. यानी की अब आप मुफ्त में इसमें अपने फोटो स्टोर नहीं कर सकते. गूगल की इस सर्विस के लिए अब आपको पैसे चुकाने होंगे. इस सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम गूगल वन होगा.

हर गूगल अकाउंट 15 जीबी के मुफ्त स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपका जीमेल डेटा, गूगल ड्राइव डेटा और एंड्रॉयड स्मार्टफोन का फोटो बैकअप शामिल होता है. ये सभी डेटा ओरिजिनल हाई क्वालिटी में होते हैं. बता दें कि फिलहाल गूगल डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, ड्रॉइंगि्स और दूसरी चीजें इस 15 जीबी डेटा का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन ये नियम 1 जून से बदल जाएगा. ऐसे में अगर आप गगूल क्वाउड स्टोरेज में कोई भी फोटो, वीडियो किसी भी क्वालिटी में अगर अपलोड करेंगे तो वो 15 जीबी डेटा का ही हिस्सा होगा जो फिलहाल सभी यूजर्स के लिए फ्री है.
Diwali 2020: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लेकर कपड़ों तक, जानें किन राज्यों में लोगों ने क्या खरीदा
आपको बता दें कि जिस फोटो और वीडियो को जून 1, 2021 से पहले हाई क्वालिटी में अपलोड किया गया है वो इस 15 जीबी स्टोरेज स्पेस का हिस्सा नहीं होंगे.
इतने डेटा के लिए देने होंगे इतने पैसे
15 जीबी मुफ्त डेटा के बाद आपके पास 100 जीबी से लेकर 2 TB तक लेने का ऑप्शन होगा. इसमें 100 जीबी डेटा के लिए आपको हर साल 1300 रुपये देने होंगे तो वहीं 200 जीबी डेटा के लिए 2100 रुपये और 2TB डेटा के लिए आपको हर साल 6500 रुपये देने होंगे.
Whatsapp पेमेंट्स का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इन 7 बातों का रखें जरूर ध्यान
The post गूगल फोटोज में अब तस्वीर रखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे, जानें कितने रुपये में मिलेगा कितना स्टोरेज appeared first on TV9 Bharatvarsh.

अन्य समाचार