Apple लॉन्च करने जा रहा है ऐसा प्रोडक्ट, चंद सेकेंड्स में मिल जाएगा आपका खोया हुआ सामान

एपल लगातार अपने वर्चुअल लॉन्च की बदौलत यूजर्स के सामने नए प्रोडक्ट्स ला रहा है. पिछले कुछ महीनों के भीतर कंपनी ने वॉच सीरीज 6, वॉच SE, 4th जनरेशन आईपैड एयर और फिर अंत में नई आईफोन 12 सीरीज के साथ ARM आधारित SoC भी लॉन्च किया है. लेकिन अभी साल 2020 के अंत तक एपल और भी प्रोडक्ट्स सामने ला सकता है.

Lovetodream के ट्वीट पर यकीन किया जाए तो क्रिसमस तक एपल पीएस की तरफ से एक और प्रोडक्ट सामने देखने को मिल सकता है. अगले इवेंट का आयोजन कब और कितने प्रोडक्ट्स के साथ होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पिछले कुछ समय से ये अफवाह है कि एपल कई तरह के प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है.
इस लिस्ट में जिन दो प्रोडक्ट्स को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है वो है एयरपॉड्स स्टूडियो और एयरटैग्स. बता दें कि एयरपॉड्स स्टूडियो एपल का पहला हाय एंड वायरलेस हेडफोन्स होगा. इस हेडफोन के पैड्स मैग्नैटिक हो सकते हैं जिसे आसानी से उतारा जा सकता है. ऐसे में यूजर्स को ये नहीं देखना होगा कि लेफ्ट और राइट हेडफोन कौन से हैं. एयरपॉड्स स्टूडियो में ऐसी टेक्नॉलजी होगी जिससे वो डिटेक्ट कर लेगा कि आपका दायां कान कौन सा है और बायां कौन सा.
ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो सरकार की ये चेतावनी आपकी आंखें खोल सकती है
इन हेडफोन्स में एक और बेहतरीन फीचर जो दिया जाएगा वो ये होगा कि अगर आपने अपने हेडफोन्स को गले में रखा होगा तो ये खुद ब खुद ही बंद हो जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ एपल एयरटैग्स की अगर बात करें तो ये एक ऐसा ट्रैकिंग डिवाइस होगा जिससे आप अपनी चाभी और बैकअप को ढूंढ सकते हैं.
गूगल फोटोज में अब तस्वीर रखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे, जानें कितने रुपये में मिलेगा कितना स्टोरेज
The post Apple लॉन्च करने जा रहा है ऐसा प्रोडक्ट, चंद सेकेंड्स में मिल जाएगा आपका खोया हुआ सामान appeared first on TV9 Bharatvarsh.

अन्य समाचार