CAT 2020: 29 नवंबर को है परीक्षा, यहां जानें डूज, डोंट्स और अन्य महत्वपूर्ण बातें

इस साल का Common Admission Test 2020, 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. यहां जानें परीक्षा से संबधित जरूरी बातें.

CAT 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा 2020 बस कुछ ही दिनों में आयोजित होने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की कैट परीक्षा में बैठ रहे हैं, उनके लिए उल्टी गिनती लगभग शुरू हो चुकी है. यही नहीं संस्थान ने भी इस बाबत गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दी हैं. इस साल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इन गाइडलाइंस को ठीक से पढ़ लें और पूरी चौकसी से इनका पालन भी करें.
ये गाइडलाइंस मुख्यतः कोरोना के कारण जारी की गई हैं ताकि स्टूडेंट्स सेफ और सुरक्षित माहौल में परीक्षा दे सकें और परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की समस्या न आए.
क्या हैं डूज
क्या हैं डोंट्स
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
इस बार की कैट परीक्षा तीन शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट होगी 8.30 से 10.30 के बीच, दूसरी शिफ्ट होगी 12.30 से 2.30 के बीच और तीसरी शिफ्ट होगी शाम को 4.30 से 6.30 के बीच. जैसा की नोटिस में जानकारी दी गई है, पेपर के तीन सेक्शन एमसीक्यू टाइप होंगे और कुछ हिस्सा नॉन एमसीक्यू टाइप होगा. बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

अन्य समाचार