भारत में जल्द आ रहा है infinix का बेहतरीन स्मार्टफोन Infinix Zero 8 और Infinix Zero 8i, कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा

Infinix जल्द अपनी नई सीरीज़ Zero 8 भारत में लान्च कर सकती है | कंपनी ने ट्विटर पर एक टीज़र जारी किया है, जिसमें डायमंड शेप को देखा जा सकता है | वैसे तो कंपनी ने फोन के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं शेयर की है, लेकिन डायमंड शेप को देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है आने वाले स्मार्टफोन्स इन्फिनिक्स ज़ीरो 8 सीरीज़ के होंगें |

दरअसल इस साल अगस्त में कंपनी ने Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया में और इसके बाद अक्टूबर में इसी फोन के साथ Infinix Zero 8i को पाकिस्तान में लॉन्च किया था, और इन फोन में दिए गए कैमरे डायमंड शेप के साथ आते हैं| इन दोनों फोन को भारत में ही नहीं लॉन्च किया गया था, जिससे ये साफ हो जाता है कि कंपनी यहां नई ज़ीरो 8 सीरीज़ लाने की तैयारी में है| .
इतनी हो सकती है Infinix Zero 8 सीरीज़ की कीमत .इनफिनिक्स ज़ीरो 8 को कंपनी ने इस साल अगस्त में इंडोनेशिया में लॉन्च किया था | यहां फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 3,799,000 (लगभग 19,200 रुपये) रखी गई | वहीं, इसी साल अक्टूबर में Infinix Zero 8 के साथ कंपनी ने पाकिस्तान में Infinix Zero 8i को भी लॉन्च किया | ज़ीरो 8 आई में भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है.यहां पाकिस्तान में इस फोन को PKR 39,999 (लगभग 18,850 रुपये) और इनफिनिक्स ज़ीरो 8i को PKR 34,999 (लगभग 16,500 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया था| .
Infinix Zero 8 के फीचर्स .इस फोन में 6.85 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ दो सेल्फी कैमरों के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा | इनफिनिक्स ज़ीरो 8 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7 पर काम करता है | यह फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मौजूद है| .
कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स ज़ीरो 8 फोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वहीं 8 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा-नाइट वीडियो कैमरा के साथ स्थित है. फ्रंट में 4 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, वहीं इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइ-एंगल-लेंस के साथ दिया गया है. फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था|

अन्य समाचार