लोकतंत्र का चौथा स्तंभ निभा रहा अपनी जिम्मेदारी : डीएम

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लोकतंत्र में प्रेस की भूमिका अहम है। सरकार द्वारा लागू किए योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य करते हैं। साथ ही लोगों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए भी प्रेरित करती है। यह बातें सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने प्रेस क्लब के सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि मीडिया एक विश्वसनीय साझेदार की भूमिका निभा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान मीडिया की अहम भूमिका रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकारी प्रयास से आमजनों को अवगत कराया जाता रहा। लोगों तक छोटी से छोटी जानकारी पहुंचाने में मीडिया ने अपनी जिम्मेवारी निभाई। मीडिया प्रतिनिधियों ने कोरेाना महामारी के दौरान मास्क, फेस्क कवर, ग्लव्स और सैनिटाइजर सहित कई अन्य बचाव के तरीकों को अपनाते हुए पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे। प्रशासन और प्रेस को मिलकर समाज, जिला, राज्य और देश के तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। जिस तरह से मीडिया कर्मी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सकीय अधिकारी के साथ मिलकर कोरोना योद्धा की तरह कार्य करते रहे। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम ही होगा। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सदस्यों ने भी बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मुख्य रुप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर सिन्हा, डीआरडीए निदेशक विकास कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार और उप निर्वाचन पदाधिकारी मनीरुल शेख, डीपीआरओ रंजीत कुमार सहित मीडिया के कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार