जिले की एक महिला समेत दो विधायकों को मिला मंत्री पद का तोहफा

मधुबनी। जिले के दो विधायकों को मंत्री पद से नवाजा गया है। दोनों विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। राजनगर-अजा के विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान एवं फुलपरास की विधायक शीला कुमारी को मंत्री बनाया गया है। डॉ. रामप्रीत पासवान राजनगर-अजा विधान सभा से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले वे खजौली विधान सभा से भी लगातार दो बार विधायक तब चुने गए थे जब खजौली विधान सभा सुरक्षित था। वहीं, शीला कुमारी पहली बार विधान सभा चुनाव लड़कर फुलपरास से विधायक निर्वाचित हुई और अब मंत्री भी बन गई है। डॉ. रामप्रीत पासवान भाजपा विधायक तो शीला कुमारी जदयू विधायक हैं। उक्त दोनों विधायकों को मंत्री बनाए जाने पर राजनगर-अजा एवं फुलपरास विधान सभा क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। डॉ. रामप्रीत पासवान एवं शीला कुमारी को मंत्री बनाए जाने पर बधाई देने का तांता लग गया है। महिला जदयू की जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद विक्रमशीला देवी, जिला जदयू महासचिव फूलदेव यादव, जिला पार्षद संजय कुमार राम, महिला जदयू की पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद संगीता ठाकुर, मुखिया एवं भाजपा नेता राजेश कुमार भंडारी समेत कई ने डॉ. रामप्रीत पासवान एवं शीला कुमारी को मंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। इसके लिए जदयू एवं भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। हालांकि, इस बार जिले से केवल दो को ही मंत्री बनाए जाने से जिलेवासियों को मलाल भी है। पिछली नीतीश सरकार में जिले से चार विधान मंडल सदस्यों को मंत्री बनाया गया था। इनमें दो विधायक एवं दो विधान पार्षद थे। पिछली नीतीश सरकार में लौकहा के विधायक लक्ष्मेश्वर राय को आपदा प्रबंधन मंत्री, बाबूबरही के विधायक कपिलदेव कामत को पंचायती राज मंत्री, विधान पार्षद संजय कुमार झा को जल संसाधन मंत्री एवं विधान पार्षद विनोद नारायण झा को पीएचईडी मंत्री बनाया गया था। इस बार के चुनाव में लक्ष्मेश्वर राय पराजित हो चुके हैं। जबकि, कपिलदेव कामत का निधन हो चुका है। विनोद नारायण झा बेनीपट्टी से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। जिलेवासियों को उम्मीद थी कि इस बार फिर संजय कुमार झा, नीतीश मिश्र, विनोद नारायण झा एवं हरिभूषण ठाकुर बचोल को मंत्री पद का तोहफा मिल सकता है। लेकिन, इस उम्मीद पर फिलहाल पानी फिर गया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उक्त लोगों को जरूर मंत्री बनाया जा सकता है।


--------------------------------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार