नयागांव में जुआ के दौरान हुई मारपीट व हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

नयागांव : थाना क्षेत्र के रसूलपुर महमूदचक गांव में शनिवार की रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हिसक झड़प हुई। इस दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत मामले में मृतक ढोलन सहनी के भाई मनोज सहनी के फर्द बयान पर नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें रसूलपुर गांव के योगेंद्र राय पिता स्व बिरजू राय, गोलू गोस्वामी पिता कमल गोस्वामी, हरिदर राय पिता बिरजू राय, कृष्णा राय पिता हरिदर राय, रामजी राय पिता रविद्र राय, रविद्र राय पिता बिरजू राय, बच्चा कुमार राय पिता लालबाबू राय, बलिराम सिंह पिता धर्मनाथ सिंह, अर्जुन कुमार राय को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि कि दीपावली की रात करीब आठ बजे मेरा भाई ढोलन सहनी कुछ लोगो के साथ गांव के ही शिव मंदिर पर बैठे थे । तभी गांव के ही नामजद आरोपित लाठी डंडे से लैस होकर आए और जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। इसमें ढोलन सहनी, लक्ष्मी सहनी, राजनारायण सहनी एवं एक महिला शांति कुंवर घायल हुए। गंभीर रूप से घायल ढोलन सहनी एवं लक्ष्मी सहनी का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा था । इलाज के दौरान रविवार को ढोलन सहनी की मौत हो गई। लक्ष्मी सहनी का स्थिति चिताजनक है। नयागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

जिले में मिले मात्र तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज यह भी पढ़ें
अमनौर में एक अधेड़ व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृत्तक अनौर निवासी सुबोध कुमार बताएं जाते है। इस संबंध में मृतक के पुत्र सुधाशु शेखर ने थाने में प्राथमिकी दर्जकर चार लोगों को विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कहा है कि पकड़ी डीह निवासी के चार लोगों ने उसके पिता की हत्या की हे। सोमवार को दर्ज प्राथमिकी बताया है कि बीती रात्रि हम सभी खाना खाकर घर में सोये हुए थे। पिताजी दलान में सोये थे, तभी आचानक पिता की गलगलाहट की आवाज आयी तो हम सभी बाहर निकले तो देखा कि सभी आरोपित हमारे दलान से निकलकर भाग रहे थे । जब दलान में गया तो देखा कि मेरे पिता की मौत हो चुकी थी। प्राथमिकी में सभी आरोपितों पर गला दबाकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसमें घटना का कारण पूर्व की दुश्मनी बताया गया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार