एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपने फोन Nokia 2.4 को लेकर यह टीजर किया जारी

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपने आगामी फोन Nokia 2.4 को लेकर टीजर जारी किया है। Nokia 2.4 की लॉन्चिंग भारत में 26 नवंबर को होगी। Nokia 2.4 को इसी साल सितंबर में यूरोप में Nokia 3.4 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में वाटरड्रॉप पंचहोल डिस्प्ले है। इसके अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है।

फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से 14 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें Nokia 2.4 का बैक पैनल दिख रहा है। Nokia 2.4 की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में नोकिया 2.4 की कीमत 12,000 रुपये के करीब होगी।
Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशन फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 दिया गया है। फोन में 6.5 इंत की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। नोकिया के इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P22 प्रोसेसर, 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
Nokia 2.4 का कैमरा कैमरे की बात करें तो नोकिया के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि एक डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 4जी एलटीई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफएम रेडियो का सपोर्ट है।

अन्य समाचार