इन Features के साथ WhatsApp होने वाला है और भी मजेदार

नमस्ते सर मोबाइल यह लेपटॉप से part time Simple Self Earning करना चाहते है तो Comment  yes कजिये

WhatsApp 
दिनों दिन वॉट्सऐप ( WhatsApp) के यूजर्स बढ़ते ही जा रहे है, जिसकों देखते हुए इसे और रोमांचक और मजेदार बनाने के लिए कंपनी लगातार इसमें नए फीचर्स (Features) लेकर आ रही है। इसको चलाने वाले अरबों लोगों को इसमें शॉपिंग बटन, डिसअपियरिंग मेसेज जैसे फीचर्स जल्द ही मिलने वाले है, इसके साथ ही और भी नए फीचर्स इस प्लेटफार्म पर मिलने वाले है।
आ रहे ये नए फीचर्स
जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप में एडवांस्ड वॉलपेपर्स (Advanced wallpapers), नए इमोजी ( .Emojis .) और रीड लेटर( .Read letters .) जैसे नए फीचर्स भी आ रहे हैं। एडवांस्ड वॉलपेपर के जरिए यूजर अलग-अलग चैट्स के लिए अलग अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगी। इसके अलावा कंपनी अपने वैकेशन मोड फीचर को रीड लेटर फीचर से रिप्लेस करने वाली है। इसके अलावा कंपनी रोलर स्केट्स, बाइसन, ब्लैक केट, सी लायन, हार्ट, लंग्स सहित कई नए इमोजी जैसे नए इमोजी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड करने की तैयारी कर रही है।
फालतू नोटिफिकेशंस (Notifications) अब नहीं करेंगे परेशान
वॉट्सऐप ने हाल ही में अपडेट रोलआउट किया था जिसमें कुछ नए फीचर सामने आए थे। ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर यूजर्स को ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन मिल चुका है। लगभग हर यूजर के वॉट्सऐप में कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं, जिनका मेंबर होना मजबूरी होती है। ये कई तरह के हो सकते है, जिनके मेसेज आपके काम के नहीं होते। ऐसे ग्रुप्स को अब हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है और उनमें आने वाले मेसेज के फालतू नोटिफिकेशंस अब आपको परेशान नहीं करेंगे? 

अन्य समाचार