कादिरचक गांव का मुख्य मार्ग से सम्पर्क टूटा

प्रखंड क्षेत्र की मुरारपट्टी पंचायत के कादिरचक गांव का मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते से दो महीने से संपर्क टूटा हुआ है। इससे गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि सितम्बर माह में हुई भारी बारिश से इलाके को काफी नुकसान हुआ था। कई पुलिया, सड़क टूट कर ध्वस्त हो गयी थी। लेकिन उसी भारी बारिश की कादिरचक गांव की सड़क और उसपर बनी पुलिया भेंट चढ़ गयी। लगभग 20 फीट लंबाई-चौड़ाई तथा 10 फीट गहराई तक सड़क व पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गयी। फलस्वरुप गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया। कादिरचक नोनिया टोली में जाने के लिए सभी रास्ते जर्जर हैं। लेकिन बसदेवा-कीलपुर संपर्क मार्ग से होकर वहां के लोग पगडंडियों से होकर आते जाते हैं। मार्ग और पुलिया के टूटने के बाद से वहां के लोगों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से टूट गया है। दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक उपेक्षा के कारण अबतक सड़क और पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है। इसके चलते लोग खेतों से होकर गुजरने को विवश हैं। छठ पूजा को लेकर छठ व्रती महिलाओं को छठ घाट जाने की चिंता सता रही है। कादिरचक गांव के नोनियाटोला निवासी गिरिजा चौहान ने बताया कि सड़क एवं पुल के निर्माण के लिए स्थानीय मुखिया से बात करने पर मुखिया ने निर्माण का आश्वासन तो दिया। लेकिन, अभीतक निर्माण नहीं कराया। वहीं कादिरचक गांव के ही डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नोनियाटोला के लोगों के आने-जाने लिए एवं पूरे कादिरचक गांव के लोगों के छठ घाट जाने वाली एकमात्र सड़क महीनों से क्षतिग्रस्त है। इससे निर्माण के लिए प्रशासन या प्रतिनिधियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस संबंध में मुखिया अशोक चौधरी ने बताया कि तत्काल में सभी छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों पर मिट्टी डालकर मरम्मत कराया जा रहा है। इसके बाद पुल के निर्माण के साथ सड़क की भी मरम्मत करा दी जाएगी।

अन्य समाचार