Oppo ने पेश किया अपना नया Rollable डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

बीजिंग: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने मंगलवार को रोलेबल डिस्प्ले वाले अपने एक कॉन्सेप्ट फोन पर से पर्दा उठा दिया। कम्पनी ने इसे ओप्पो एक्स 2021 नाम दिया है। इसके अलावा ओप्पो ने अपने सालाना कॉन्फ्रेंस में ऑगुमेंटेड रिएलिटी (एआर) ग्लास 2021 को भी पेश किया।कम्पनी के मुताबिक ओप्पो एक्स 2021 रोलेबल कॉन्सेप्ट हैंडसेट उसके आर एंड डी विभाग की नई उपलब्धि है। इसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के अलावा स्ट्रक्चरल स्ट्रैकिंग है जिससे यूजर्स को नेचुरल इंटरेक्टिव एक्सपीरिएंस मिलेगा। इस बीच, ओप्पो एआर ग्लास 2021 एक कॉम्पैक्ट तथा अल्ट्रा लाइट डिवाइस है और यह अपने पूर्ववर्ती से कम से कम 75 फीसदी हल्का है। इसमें डाइवर्स सेंसर लगे हैं। यह स्टीरियो फिशआई कैमरा, एक टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर तथा एक आरजीबी कैमरा है।फ़ोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की है, लेकिन ये ट्रांसफ़ॉर्म हो कर 7.4 इंच की हो सकती है। जैसे ही स्क्रीन बड़ी होती है इसी के हिसाब से सॉफ़्टवेयर भी ऐडजस्ट हो जाता है। इस स्मार्टफ़ोन के साथ अच्छी बात ये है कि होगी आप अपने हिसाब से स्क्रीन का साइज़ भी तय कर सकते हैं। ओप्पो ने रोलेबल कॉनसेप्ट स्मार्टफ़ोन के लिए OLED पैनल का यूज किया है। Oppo का ये रोलेबल कॉनसेप्ट पहली नज़र में कमाल का लगता है और ये ग्राउंडब्रेकिंग भी है। लेकिन कंपनी इसे इवेंट में इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है। कितना ड्यूरेबल होगा या फिर इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे। कंपनी ने इसकी लिमिटेड जानकारी ही दी है।

अन्य समाचार