अधिक से अधिक लोगों को घर पर ही छठ पूजा करने के लिए करें प्रेरित

जिला परिषद के सभागार में चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क का उपयोग कर छठ महापर्व मनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान छठ घाट पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए इस दौरान दो लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराने की स्थिति में अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों पर छठ पूजा करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। छठ घाटों पर संक्रमण रोकने के लिए सुबह-शाम घर पर अर्घ्य देने की सलाह दी गई। सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को इस संदर्भ में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। छठ व्रती यदि नदी से जल ले जाना चाहें तो बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष इसकी व्यवस्था करेंगे। इस दौरान मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य होगा। एडीएम रमण कुमार सिन्हा ने सुरक्षित छठ घाटों के निर्माण, घाटों पर गहरे पानी से बचाव के लिए बैरिकेटिंग कराने व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। चिन्हित छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाने के साथ ही नाव व बोट रखने व निजी नाव नहीं चलाने का निर्देश दिया गया। एडीएम ने घाटों पर चिकित्सक के नेतृत्व में मेडिकल टीम की तैनाती व पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। शहर व ग्रामीण इलाके के छठ घाट जहां पर अर्ध्य की अनुमति दी जायेगी वहां अर्ध्य से पहले व बाद में बीडीओ, नगर परिषद व नगर पंचायत के ईओ को सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी दीपक सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महाराजगंज एसडीओ रामबाबू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

छठ घाटों पर जहां-तहां थूकना पड़ेगा महंगा
लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान जहां-तहां थूकना आपक लिए महंगा साबित हो सकता है। प्रशासन ने इस संदर्भ में सख्ती बरतते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही छठ घाट व तालाब में अर्घ्य देने के दौरान डुबकी नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। डीडीसी दीपक सिंह ने बताया कि छठ घाटों पर बैरिकेटिंग इस प्रकार से कराई जायेगी ताकि लोग डुबकी नहीं लगा सकें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ घाट पर बैठने व खड़े होने की व्यवस्था ऐसी हो ताकि सोशल डिस्टेंस इस दौरान बना रहे। घाटों पर लोगों को दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। छठ घाट के समीप खाने-पीने का स्टॉल नहीं लगाने की जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि सामुदायिक भोज, प्रसाद व भोग का वितरण नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार