फारबसिगंज में छठ पर्व के वक्त रेलवे ट्रैक के समीप सजती है दुकानें

अररिया। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर स्थित शहर का मुख्य फुलवारिया हाट के समीप इन दिनों प्रतिदिन रेलवे ट्रैक पर प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से दुकानें लगती हैं। इससे कभी भी यहा दुर्घटना हो सकती है। रेल प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

आम दिनों में फुटकर दुकानें यहां वर्षो से सजती ही है, लेकिन पर्व त्योहार पर दुकानदार के साथ आमलोग भीड़ काफी बढ़ जाती है।
खासकर दीपावली व छठ जैसे बड़े त्यौहार के समय जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर ही ग्राहक खरीदारी करने को मजबूर रहते है।

आमजन जन कथित रूप से ये आरोप लगाते है कि रेलवे स्टेशन से महज लगभग 100 मीटर की दूरी पर सजने वाला यह आम बाजार रेल प्रशासन की अक्रमणता के बिना सम्भव है ।
इस रेलवे ट्रैक पर वर्तमान में जोगबनी से कटिहार तक कई जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन कई सवारी गाड़ी समेत अन्य ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
जो ट्रैक के समीप लगने वाले दुकान से अघोषित दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा प्रतीत होता है।
ज्ञात हो की विगत वर्ष छठ के समय जोगबनी से फारबिसगंज आ रही डाउन लाइट इंजन की चपेट में आने से स्थानीय विरवान चौक पोखर बस्ती निवासी महिला जरीना खातून की मौके पर मौत हो गयी थी।
अगर हालात ऐसे ही रहे तो बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता है।
क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक मनोज झा ने बताया की छठ के मद्देनजर रेल प्रशासन काफी सचेत है। जल्द ही फुलवरिया हाट स्थित रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ, जीआरपी जवानों की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर की जाएगी। ट्रेक के समीप अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार