खरीदना चाहते हैं 64 जीबी वाला स्मार्टफोन और बजट है कम, ये रहे बेस्ट ऑपशन्स

Realme 7 में आपको 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं Vivo Y20 भी एक शानदार स्मार्टफोन है और इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

अगर आप एक अच्छे फोन की तलाश में हैं और ज्यादा खर्च नहीं करना चाह रहे हैं, तो बाजार में आपके लिए कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो काफी कम कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस दे रहे हैं. यह स्मार्टफोन 64 GB के की इंटरनल मैमोरी के साथ बाजार में उपलब्ध हैं. जिसके साथ 4 से 6 GB रैम दी जा रही है.
Realme 7
Realme 7 में आपको 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है.
Vivo Y20
 
 
Vivo Y20 भी एक शानदार स्मार्टफोन है और इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन में आपको व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 13+2+2MP का ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है. इसे आप 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
 
 
Poco M2 Pro
 
 
इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मिड रेंज सेगमेंट में आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यही चिपसेट इस्तेमाल करने लगी हैं. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है.
 
 
Redmi 9i
 
 
Redmi 9i स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. इसमें 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोलूशन 720x1,600 पिक्सल है. ये फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर से लैस है. फोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.

अन्य समाचार