दमदार बैटरी और कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हो रहा Nokia 2.4, जानिए इसके क्या है कमाल के फीचर..

टीज़र में फोन के बैंक की एक आउटलाइन देखी जा सकती है, जिसमें रियर कैमरा सेटअप की झलक भी दिख रही है. ट्वीट में लिखा है, 'काउंटडाउन शुरू हो गया है. बड़े खुलासे के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी है. Stay tuned.' इसके साथ #OnlyGadgetYouNeed हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.

नोकिया 2.4 में 6.5 इंच एचडी+ का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720 x 1600 पिक्सल है. स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली IMG PowerVR GE8320 जीपीयू है.
फोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. नोकिया 2.4 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है.
कंपनी के जारी किए काउंटडाउन के दिन के हिसाब से फोन की लॉन्चिंग 26 नवंबर को रखी जा सकती है. अगर आपको नहीं पता है तो जान लें कि नोकिया 2.4 को यूरोप में नोकिया 3.4 के साथ सितंबर में लॉन्च किया गया था.
वैसे तो भारतीय कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूरोप में नोकिया 2.4 को EUR 119 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि भारतीय कीमत में 10,500 रुपये के आसपास हो सकती है.

अन्य समाचार