POCO का नया POCO M3 Smartphone 24 नवंबर को होगा लॉन्च

POCO कंपनी का नया POCO M3 स्मार्टफोन को 24 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी किया है। जिसमें POCO के इस स्मार्टफोन की तारीख जारी की गई है। POCO M3 का टीज़र पोको ग्लोबल हैंडल से शेयर किया गया है और इसे कंपनी के प्रॉडक्ट मैनेजर ने भी शेयर किया है। इसके बाद जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने POCO M3 के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स शेयर किया है। इसके मुताबिक़ POCO M3 का मॉडल नंबर M2010J19CG होगा और इसे उन्होंने बेंचमार्क लिस्टिंग पर देखा है। POCO M3 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया जाएगा।

इस फोन की बैटरी 6,000mAh की होगी और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। POCO M3 की डिस्प्ले 6.53 इंच की होगी और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा। इस स्मार्टफ़ोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि इसमें टोटल तीन से चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। भारत में POCO स्मार्टफ़ोन पॉपुलर हैं और ये कंपनी Xiaomi के तहत ही आती है। आक्रामक क़ीमत पर हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये फ़ोन लॉन्च करने के लिए पॉपुलर हैं। POCO M3 की भी क़ीमत उसी हिसाब से रखना चाहेगी ।

अन्य समाचार