6,000mAh बैटरी और 48MP ट्रिपल ​कैमरे के साथ 24 नवंबर को लॉन्च होगा POCO M3

POCO ने घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 24 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश करने जा रही है जिसका नाम POCO M3 होगा। POCO M3 की स्पेसिफिकेशन्स को टिप्स्टर मुकुलशर्मा द्वारा शेयर किया गया है। लीक के अनुसार पोको एम3 को 6.53 इंच की फुलएचडी+ डॉटड्रॉप डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। पोको एम3 एंडरॉयड आधारित फोन होगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में कही गई है। पोको एम3 को मिड बजट में उतारा जा सकता है जिसकी कीमत 15,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है।

लीक की मानें तो पोको एम3 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। पावर बैकअप के लिए POCO M3 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

अन्य समाचार