बालू के अवैध ढुलाई पर प्रशासन सख्त, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

औरंगाबाद। बालू के अवैध ढुलाई पर प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को हुई बैठक में इस संदर्भ में सख्त निर्देश प्रशासन को दिया गया है। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा है कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू ढुलाई को रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के कई सड़कों और पुल पुलिया को अवैध ढुलाई से क्षति हुई है। उन्होंने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। पहले यह प्रतिबंध पूर्वाहन 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही लागू हुआ करता था। अब यह 24 घंटे लागू होगा। उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। इसके लिए उन्होंने थाना को छत्तर दरवाजा के पास और मौला बाग में पुलिस प्रतिनियुक्त करने को कहा है। चार पहिया वाहन जिनको शहर में नहीं आना जाना है वह अब शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। वह मौला बाग से पासवान चौक होते हुए बारून दाउदनगर सड़क पकड़कर बारुण या नासरीगंज की ओर जाएंगे। इसी तरह दाउदनगर बारुण रोड से छतर दरवाजा होते हुए बाजार में न जाकर कार अब पासवान चौक से होते हुए मौलाबाग निकल कर आगे की ओर जाएंगे। ताकि शहर में जाम की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि नहर के बैंक पर बने सड़क को बचाने के लिए कई जगहों पर रास्ते को बंद कर दिया जाएगा। जिस तरह से सिपहां में बैरियर लगाकर आवागमन पाबंद किया गया है, उसी तरह छठ के बाद चौरम में भी बैरियर लगाकर बंद कर दिया जाएगा ताकि बड़े वाहन का परिचालन रोका जा सके। उन्होंने डीहरा और तेजपुरा में हो रहे अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई के लिए कहा है। कहा कि अवैध बालू ढुलाई पर अंकुश उनकी प्राथमिकता में है। यदि सरकारी कर्मी और अधिकारी अपने दायित्व का सिर्फ निर्वहन करें तो अवैध बालू ढुलाई की गतिविधियों पर रोक लगाया जा सकता है। कहा कि अवैध बालू ढुलाई की गतिविधि को रोकने के लिए कहीं अगर कंक्रीट की दीवार खड़ी करनी पड़ी तो वह भी किया जाएगा या गड्ढा करना होगा तो वह भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जगह उन्होंने परिचालन रोकने के लिए गड्ढा कराया जिसे लोगों ने भरकर फिर से अवैध ढुलाई का काम शुरू कर दिया यह पुलिस की नाकामी है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार