5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12s, ज़्यादा नहीं है इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत

खास बात ये है कि वीवो का ये लेटेस्ट फोन बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ आता है. आइए जानते हैं कैसे हैं वीवो के नए फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस...

वीवो (Vivo) ने अपनी Y-सीरीज़ में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो Y12s (Vivo Y12s) लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि वीवो का ये लेटेस्ट फोन बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ आता है. जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y12s हॉन्गकॉन्ग और वियतनाम जैसे बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है. वीवो Y12s की कीमत 142 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) है. आइए जानते हैं कैसे हैं वीवो के नए फोन के फीचर्स...
Vivo Y12s के फीचर्स
वीवो Y12s में 6.51 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ये 720 x 1600 पिक्सल रेजोलूशन वाली HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. ग्राहकों को ये फोन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर में मिल जाएगा.
फोन में दमदार 5000mAh बैटरी
पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती हैय कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं.

अन्य समाचार