ब्लूटूथ इयरफोन्स रिव्यु ; जाने मोटो टेक3 ट्रिक्स के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने ब्रांड न्यू ऑडियो प्रोडक्ट्स मोटो टेक3 ट्रिक्स ब्लूटूथ इयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह इयरफोन 3 तरह से काम करता है। 

पहला -आप इसे नेकबैंड की तरह गले में लगा कर यूज कर सकते है। 
दूसरा -इसके साथ वायर कनेक्ट करके आप कंप्यूटर या फ़ोन के हेडफ़ोन जैक में लगा कर इसे यूज कर सकते हैं। 
तीसरा -इसे आप ट्रू वायरलेस इयरफोन्स की तरह यूज कर सकते हैं। 
जाने मोटो टेक3 ट्रिक्स के डिज़ाइन बारे में 
मोटोरोला का यह नया ब्लूटूथ इयरफ़ोन राउंड शेप्ड में आता है। मोटो टेक3 ट्रिक्स का डिज़ाइन अच्छा है कानों में अच्छे से फ़िट होते हैं। मोटो टेक3 ट्रिक्स के इयरफ़ोन देखने में भी प्रीमियम लगते हैं।  .
जाने मोटोरोला टेक3 ट्रिक्स में दिए गए कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में  .
मोटोरोला के ब्लूटूथ ईयरफ़ोन में दिए गए कनेक्टिविटी की बात करे तो मोटो टेक3 ट्रिक्स में आपको चार्जिंग के माइक्रो यूएसबी पोर्ट ,यूएसबी टाइप सी दिया गया है। इसके साथ ही मोटो टेक3 ट्रिक्स में आपको गूगल असिस्टेंट के साथ अमेज़न अलेक्स को भी सपोर्ट करता`है। इसके साथ मोटो टेक3 ट्रिक्स में पिन बेस्ड कनेक्टर भी दिया गया। 
बैटरी लाइफ़
मोटो टेक3 ट्रिक्स में दिए गए बैटरी लाइफ़ बात करेतो मोटो टेक3 ट्रिक्स को सिंगल चार्ज करने पर 6-7 घंटे तक चल सकता हैं। 
कीमत 
 मोटोरोला के इस ब्लूटूथ इयरफ़ोन मोटो टेक3 ट्रिक्स को आप फ्लिकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते है। मोटो टेक3 ट्रिक्स की शुरूआती कीमत 5,999 रुपय है। 

अन्य समाचार