बूचड़खाने में छापेमारी, 40 हजार किलो प्रतिबंधित मांस जब्त

बड़हरिया (सिवान)। बुधवार को बड़हरिया के माधोपुर के मीरा छपरा गांव में पशु मांस तस्करी की सूचना पर गो ज्ञान फाउंडेशन के साथ एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, एसडीओ रामबाबू बैठा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दारोगा राजेश कुमार, बीडीओ अशोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने एक अवैध बूचड़खाने में छापेमारी कर 40 हजार किलो प्रतिबंधित मांस जब्त किया। आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार मेनका गांधी की गैर सरकारी संस्था और गो ज्ञान फाउंडेशन को सूचना मिली थी कि सिवान के बड़हरिया के माधोपुर गांव के मीरा छपरा में काफी संख्या में प्रतिबंधित मांस तस्करी और पशु की हत्या की जा रही है। इसी सूचना पर संस्था ने सिवान एसडीओ नेतृत्व में उक्त गांव में संचालित बूचड़खाने में छापेमारी की गई, जहां से 40 हजार किलो मांस बरामद किया। छापेमारी में जिला मुख्यालय समेत समेत बड़हरिया थाने की पुलिस भी शामिल थी। बड़हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दारोगा राजेश कुमार, बीडीओ अशोक कुमार एवं फाउंडेशन के सदस्य सुब्रतो दास व मेनका गांधी की संस्था के सदस्य सुमंत ओझा ने सिवान पहुंच इसकी सूचना डीएम को दी। इस आलोक में मेनका गांधी ने भी जिलाधिकारी से बात की। गौ ज्ञान फाउंडेशन के सदस्य सुब्रतो दास ने बताया कि जब छापामारी की गई तो 100 की संख्या में औरत और मर्द बूचड़खाने में काम करते देखे गए। वहां करीब 150 मवेशियों के अवशेष को रखा गया था और भारी मात्रा में मांस पैकिग की तैयारी की जा रही थी। छापेमारी दल को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सुब्रतो दास ने बताया कि इस फैक्ट्री का मालिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के अतीक अहमद है, जो यहां पर आकर अवैध रूप से प्रतिबंधित मांस का व्यवसाय करता है। इस मामले में शाह आलम कुरैशी का भी नाम सामने आ रहा है, जो इस फैक्ट्री का संचालन करने में सहायता प्रदान करता है। इस मामले में पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी को गोपनीय रखा गया था। समाचार प्रेषण तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार