कोविड सेल्फ किट को मंजूरी मिली, अब अपने घर पर खुद से कर सकते हैं कोरोना टेस्ट

इस किट की मदद से आपको कोरोना टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल या लैब जाने की जरूरत नहीं होगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल्फ टेस्ट किट को अमेरिकी की ल्यूकिरी हेल्थ ने बनाया है। एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में करने के लिए बनाया गया है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस किट को नाक से स्वाब सैंपल लेकर टेस्ट करना है। रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल से बड़े उम्र का कोई भी व्यक्ति आसानी से घर पर ही कोरोना का टेस्ट कर सकता है। बता दें ये दुनिया का पहला ऐसा कोरोना किट है जिससे घर पर ही टेस्ट किया जा सकेगा। साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए आपको डॉक्टर की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

अन्य समाचार