WhatsApp पर शेयर करने से पहले 'Mute' कर सकेंगे वीडियो, जल्द आएगा नया फीचर

WhatsApp भविष्य में ज़ारी करने वाले अपडेट में पेश कर सकता है ये फीचर्स

WhatsApp पर जल्द ही वीडियो शेयर करने से पहले 'म्यूट' करने का विकल्प जुड़ने वाला है, जिसकी मदद से आप किसी वीडियो को कॉन्टेक्ट से शेयर करने या फिर स्टेटस बनाने से पहले उसे म्यूट कर सकते हैं। नया फीचर कथित रूप से एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में उपलब्ध है, हालांकि इसे इसके बाद आईफोन यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। म्यूट विकल्प के अलावा, व्हाट्सऐप के आईफोन वर्ज़न के लिए भी नए फीचर पर काम चल रहा है जिसका नाम ‘Read Later' है। यह नया फीचर मौजूदा Archived Chats फीचर का ही इम्प्रूव्ड वर्ज़न होगा। WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड के लिए WhatsApp 2.20.207.2 बीटा में वीडियो म्यूट करने की क्षमता दिखी है, जिसकी सहायता से आप वीडियो को किसी कॉन्टेक्ट से शेयर करने या फिर स्टेटस बनाने से पहले म्यूट कर सकते हैं।WABetaInfo द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, म्यूट के लिए एक स्पीकर आइकन दिया जाएगा जो कि साझा की जाने वाली वीडियो की ड्यूरेशन और फाइल साइज़ डिटेल्स के पास ही स्थित होगा। इस आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो को भेजने से पहले ही व्हाट्सऐप पर म्यूट कर सकते हैं।

अन्य समाचार