कहीं आप भी इस तरह के पासवर्ड तो नहीं रखते! सन 2020 में 2.3 करोड़ बार क्रैक हुए हैं ये कमजोर पासवर्ड, हो जाए सावधान

आजकल बस एक क्लिक पर पैसे का ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। सिर्फ यही नहीं इस तरह के ढेरों काम आजकल ऑनलाइन चुटकियों में हो जाते हैं। लेकिन अगर आपने मजबूत पासवर्ड नही बनाया है, तो बस एक क्लिक पर आपके साथ फ्रॉड को भी अंजाम दिया जा सकता है। साल 2020 में भारी संख्या में कमजोर पासवर्ड बनाए गये हैं, जिन्हें करीब 2.3 करोड़ बार क्रैक किया गया है।


पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी सालाना रिपोर्ट में साल 2020 के 200 सबसे खराब पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में सबसे ज्यादा 123456 पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया, जिसे एक सेकेंड में क्रैक किया जा सकता है। वहीं 123456789 दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड रहा है। इसके बाद Picture1 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ है।
साल 2015 में एक साफ्टवेयर फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक 123456 पासवर्ड को साल का सबसे खराब पासवर्ड माना गया था। उस वक्त इसने सबसे खराब पासवर्ड के बीच पहली रैंकिंग हासिल की थी। वहीं अब 5 साल बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। इसके अलावा इस साल "pasword" खुद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

लोग पासवर्ड को याद रखने के लिए आसान पासवर्ड बनाते हैं। लेकिन यह भी सच है कि आसान पासवर्ड को क्रैक करना भी उतना ही आसान है। रिपोर्ट के मतुाबिक साल 2020 में 21,409 लोगों ने chocolate शब्द को पासवर्ड बनाया। वहीं 90,000 लोगों ने aaron431 को पासवर्ड बनाया, जबकि 37,000 से ज्यादा लोगों ने pokemon शब्द को पासवर्ड के तौर पर चुना। साल 2020 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में iloveyou को 17वां स्थान मिला।
Nordpass के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए आसान और खराब पासवर्ड में से कुछ नीचे दिए गए हैं। इस उदाहरण को देखकर आप भी जागरूक बनिए और कभी भी इस तरह के पासवर्ड रखने की गलती मत करें। पासवर्ड हमेशा 8 से 15 अंकों के बीच बनाएं। साथ ही कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरक्टर्स को मिक्स करके पासवर्ड बनाएं।

अन्य समाचार