ZTE Blade 20 Pro 5G और ZTE Axon 20 4G के इन खूबियों के साथ लॉन्च होने की खबर

ZTE Blade 20 Pro 5G इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए Blade 20 5G का अपग्रेड मॉडल है। वहीं, ZTE Axon 20 4G फोन ZTE Axon 20 5G का 4जी वेरिएंट है, जो कंपनी के दावे अनुसार अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला पहला फोन है।

ZTE Blade 20 Pro 5G और ZTE Axon 20 4G को कथित तौर पर चीन में लॉन्च किया गया है। ज़ेडटीई ब्लेड 20 प्रो 5जी इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए Blade 20 5G का अपग्रेड मॉडल है। जैसा कि नाम से पता चलता है, ज़ेडटीई एक्सॉन 20 4जी, ZTE Axon 20 5G का 4जी वेरिएंट है, जो कंपनी के दावे अनुसार अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला पहला फोन है। ZTE Blade 20 Pro 5G स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस आता है, जबकि नॉन-प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट दिया गया है। कंपनी ने ZTE Blade 20 Pro 5G या ZTE Axon 20 4G की कीमत और उपलब्धता साझा नहीं की है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों फोन भारतीय बाज़ार में आएंगे या नहीं।
 ZTE Blade 20 Pro 5G specificationsGizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, ZTE Blade 20 Pro 5G ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और Adreno 620 जीपीयू से लैस आता है। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन का डिज़ाइन नॉन-प्रो वेरिएंट जैसा ही है जो कि सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन के साथ आता है। आपको फोन में पतले बेजल्स और घुमावदार डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही ज़ेडटीई ब्लेड 20 प्रो 5जी फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 ZTE Axon 20 4G specificationsGSMArena रिपोर्ट बताती है कि ज़ेडटीई एक्सॉन 20 का 4जी वेरिएंट ऑक्टा-कोर Unisoc Tiger T618 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में ZTE Axon 20 5G की तरह अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को बरकरार रखा गया है। फोन के कैमरा कॉन्फिग्रेशन भी एक जैसे ही हैं। यह फोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मौजूद है। ज़ेडटीई एक्सॉन 20 का 4जी फोन 32 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, जिसको लेकर कहा गया है कि इसका सेंसर डिस्प्ले के अंदर छुपा है।

अन्य समाचार