यदि आप भी करते है इस तरिके के पासवर्ड यूज़ तो हो जाइये सावधान सरकार ने तैयार कर दी है सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले पासवर्ड की लिस्ट जिसको चुटकियो में क्रैक किया जा सकता है

यदि आप भी करते है इस तरिके के पासवर्ड यूज़ तो हो जाइये सावधान सरकार ने तैयार कर दी है सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले पासवर्ड की लिस्ट जिसको चुटकियो में क्रैक किया जा सकता है 

Password मैनेजर Nordpass कि हर साल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 200 सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले पासवर्ड सामने आए हैं जो भी कमजोर पासवर्ड यूज़ करते हैं उनको अभी तक 2.3 करोड़ बार क्रैक किया जा चुका है.इस 2020 कि रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा use किया जाने वाला पासवर्ड 123456 और Picture1 , 123456789 है।
  .
बेसिकली दोस्तों आपको पता होगा कि आसान पासवर्ड याद रखने के लिए बनाए जाते हैं लेकिन मेरा मानना यह है कि केवल आप याद रखने के लिए इस तरीके के पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए कि जो कोई भी करें कर सकता है तो यदि आपको याद नहीं रहता है तो आप किसी भी नोटबुक में लिखकर रख सकते हैं तो 2020 में सबसे ज्यादा यूज होने वाले पासवर्ड में से 900000 लोगो ने aaron431 password यूज़ किया। 21409 लोगो ने .  .chocolate .  .Word password use किया और 37000 से ज्यादा लोगो ने pokemon सब्द पासवर्ड use किया।  .नोट 5 के मुताबिक .  .iloveyou .  .यूज करने वाले पासवर्ड का रैंक 17 वां है.
strong पासवर्ड कैसे बनाये !
जहां तक बात रही strong पासवर्ड बनाने की तो दोस्तों मेरा तो मानना यही है कि आप पासवर्ड कम से कम 12 लेटर का यूज करें
आप पासवर्ड बनाएं उसके अंदर कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, स्पेशल कैरेक्टर और नाम भी होना चाहिए  परसेंट, डॉलर, underscore यह यूज करना बहुत ज्यादा जरूरी है.
#password
#cyber security
#password manager
#strong password
#technology

अन्य समाचार