अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश पिस्तौल सहित गिरफ्तार

शहर के मीर टोला स्थित कबाड़ी दुकान से हुई गिरफ्तारी

संवाद सूत्र, सहरसा: सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मीर टोला से अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया। इस मामले में सदर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर 20 नवंबर की रात सदर थाना के पुसअनि लियाकत अली खान पुलिस बलों के साथ गश्ती कर रहे थे। शहर में गश्ती के दौरान ही उन्हें सूचना मिली कि शहर के मीर टोला स्थित विजय कुमार चौधरी के कबाड़ी दुकान में कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हुए हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने कबाडी दुकान में छापामारी की तो दुकान के बाहर एक काले रंग की यामाहा मोटर साइकिल नंबर बीआर 1 डी- 7438 खड़ी थी। कबाड़ी दुकान में तीन लोग बैठे हुए थे। जो पुलिस दल को देखते हुए भागने लगे तो उसे खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम विजय कुमार चौधरी, धीरज कुमार चौधरी उर्फ अनीश कुमार दोनों बेंगहा एवं तीसरा अंकज कुमार सोनी सराही कब्रिस्तान चौक का रहनेवाला बताया। बदमाशों के शरीर की जांच की गयी तो विजय कुमार चौधरी के कमर से एक लोडेड पिस्तौल, धीरज कुमार चौधरी के कमर से एक बोतल विदेशी शराब और मोबाइल एवं अंकज कुमार सोनी के जेब से एक जिदा कारतूस बरामद किया गया। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार