मधेपुरा- पूर्णिया के बीच होगा रेल विद्युतीकरण कार्य

राजन कुमार, सहरसा: पूर्व मध्य रेल में आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद अब रेलवे हर क्षेत्र का रेल विद्युतीकरण करने में जुट गयी है। पूर्व मध्य रेल सहरसा- पूर्णिया रेल खंड में रेल विद्युतीकरण कार्य होना है। मधेपुरा तक रेल विद्युतीकरण कार्य करीब दो वर्ष पहले ही पूरा हो चुका है। रेल विद्युतीकरण कार्य मधेपुरा - पूर्णिया के बीच होगा, जिसके लिए रेलवे ने टेंडर निकाल दिया है। रेल अधिकारी की मानें तो मधेपुरा- पूर्णिया रेल खंड के करीब 75 किमी. तक रेल विद्युतीकरण कार्य के लिए निकाले गए टेंडर बेगूसराय के जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन को मिला है। मानसी से सहरसा होते हुए मधेपुरा तक रेल विद्युतीकरण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, जिस पर करीब 65 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। दूसरे चरण में रेलवे ने पूर्णिया तक रेल विद्युतीकरण कार्य कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। वर्ष 2017 में ही मधेपुरा से कटिहार तक रेल विद्युतीकरण कार्य रेल बजट से पारित हो चुका है। मधेपुरा से कटिहार तक 109 किमी. तक रेल विद्युतीकरण कार्य होगा। दूसरे चरण में पूर्णिया तक रेल विद्युतीकरण कार्य की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। अगले वर्ष 2021 तक हर हाल में पूर्णिया तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। रेल विद्युतीकरण कार्य को लेकर विभाग भी मुस्तैद है। शुरूआत में संबंधित कार्य एजेंसी रेल लाइन के बगल में फाउंडेशन का कार्य किया जाएगा। फाउंडेशन के बाद बिजली खंभा सहित अन्य कार्य किया जाएगा। वहीं विद्युतीकरण कार्य को लेकर जगह- जगह विद्युत सब स्टेशन भी बनेगा। जिससे विद्युत सेवा पर नियंत्रण रखी जा सकें।


--------------------
होगा रेल विद्युतीकरण कार्य
पूर्व मध्य रेल मधेपुरा- पूर्णिया के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य के लिए टेंडर हो चुका है। वहीं सहरसा से सुपौल- सरायगढ़ तक रेल विद्युतीकरण कार्य शुरू है। इस चालू वित्तीय वर्ष के अंदर सरायगढ़ तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार