इसुआपुर में सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव के सुनील साह के 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। वह शनिवार की सुबह में छठ घाट से घर लौट रहा था। इसी बीच पुरसौली गांव स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास छपरा-मसरख मुख्य सड़क को पार करने के दौरान वह तेज रफ्तार से छपरा की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल चालक अचितपुर गांव के छोटू नट का पुत्र माधव नट भी सड़क पर गिर पड़ा। दोनों को घायल अवस्था में लोगों ने सीएचसी इसुआपुर लाया। जहां चिकित्सकों ने पीयूष कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया संगम बाबा, प्रवीण सिंह, हरे राम सिंह, सोनू कुमार, वीरेंद्र साह, राकेश कुमार सिंह तथा गणेश दुबे ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। इसुआपुर में छठ व्रती की असामयिक मौत

भोरे में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, दो घायल यह भी पढ़ें
संसू, इसुआपुर:थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांव के रामाधार राम के 45 वर्षीय पुत्र विजय राम की मौत शुक्रवार की संध्या में हो गई। वे छठ व्रत किए हुए थे। छठ व्रत के पहले दिन छठ घाट पर जाने के पूर्व स्नान कर रहे थे। इसी बीच बेहोश होकर गिर गए। उन्हें सीने में तेज दर्द होने लगा। जिन्हें इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री अब बेसहारा हो गए हैं । वहीं छठ व्रती की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।मृतक के परिजनों को नीरज तिवारी, सूरज श्रीवास्तव, झूलन ठीकेदार,संजय श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग सांत्वना देने पहुंचे थे ।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार