अपने घर में लगे डी•टी•एच• को खुद से कैसे सेट करे। पढ़े तकनीकी जानकारी

अपने घर में लगे डी•टी•एच•, डी•डी• फ्री डिश या किसी भी कंपनी की ( डिश टीवी, एयरटेल टीवी, आदि) डी•टी•एच• के सिग्नल को खुद से घर पर कैसे सेट करे। आज मै आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूं। कभी कभी ज्यादा आंधी तूफान के कारण हमारे घरों में लगे डी•टी•एच• का एंटिना छतरी घूम जाता है, और टीवी में कोई सिग्नल नहीं आता है, और हमे सिग्नल सेट करने के लिए कंपनी वाली को बुलाना पड़ता है। लेकिन अब आप खुद से अपने घर की छतरी में लगे एंटेना को सेट कर सकते है।

इसके लिए आपको एक सैटेलाइट डी• बी• मीटर की जरूरत होगी। आप इसे खरीद कर अपने पास रख ले, इस मीटर में एक तरफ सैटेलाइट और दूसरे तरफ रिसीवर का पॉइंट रहता है। इस मीटर में एक एनालॉग या डिजिटल स्क्रीन लगा होता है, जिसमें से फ्रीक्वेंसी दिखता है ,  सबसे पहले आप अपने घर में लगे छतरी के पास जाए। छतरी में लगे तार को खोल ले, ये तार नीचे में आपके सेट टॉप बॉक्स में लगा होता है। तार को 
सेट टॉप बॉक्स में लगा रहने दे , अब जो तार छतरी के एल•एन•बी• में लगा हुआ था उसे मीटर के रिसीवर वाले पॉइंट में लगाए।
अब एक छोटा सा तार (एक मीटर या उससे भी कम) अलग से काट कर इस तरह बना के कि इसके दोनों छोर पर एक एक कनेक्टर लगा सके । अब मीटर के दूसरे पॉइंट पर, जिसमें सैटेलाइट लिखा है, इस छोटे तार का एक छोर को कनेक्ट करे, और तार का दूसरा सिरा को छतरी में लगे एल• एन•बी• में कनेक्ट करे। मीटर में एक फ्रीक्वेंसी बढ़ाने या कम करने वाला बटन होता है जिसे घुमा कर मीटर कि सुई को 4 पर सेट कर दे , अब छतरी को धीरे धीरे घुमाए, छतरी को घूमने से मीटर कि सुई भी घूमेगी और जब मीटर कि सुई 7 , 8 ( फ्रीक्वेंसी मीटर) या इससे ज्यादा में चली जाए तब, छतरी को घूमना बंद कर दे और उसी एंगल पर छतरी को टाईट से फिक्स कर दे ।
अब मीटर में लगे तार को खोल कर, छतरी में लगा दे , अब आप अपने टीवी पर जाकर देखेंगे तो आप पाएंगे कि टीवी पर सिग्नल अच्छी आ रही है और सारे चैनल भी अच्छे से चल रहे है।

अन्य समाचार