24 घंटे में महज एक व्यक्ति मिला कोरोना से संक्रमित

गोपालगंज : लगातार घटते-बढ़ते आंकड़ों के बीच महापर्व छठ के दौरान पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर कम हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में एक मात्र व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। इस बीच पांच लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देने में सफलता प्राप्त की। नए संक्रमण के मामले कम संख्या में सामने आने के कारण जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर मात्र 57 रह गई है। इस बीच अबतक जिले में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों की संख्या बढ़कर 5496 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ठंड के मौसम में आम लोगों से लगातार सतर्कता बरतने का संदेश जारी कर रहा है। ताकि संक्रमण के आंकड़ों को जिले में कम किया जा सके।


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छठ पूजा के पूर्व से ही जिले में संक्रमण का ग्राफ कम रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान पूरे जिले में साढ़े पांच सौ लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल प्राप्त किया गया। इस जांच में सिर्फ एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। विभाग ने बताया कि पिछले एक माह से जिले में जांच के कुल आंकड़ों की अपेक्षा संक्रमित मिलने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जुलाई से लेकर सितंबर माह तक जिले में प्रत्येक दिन भारी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सितंबर माह के दूसरे सप्ताह के बाद संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। विभाग ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव कुल 61 मामलों में से मात्र दो लोगों की हालत गंभीर है। बाकी लोग तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। विभाग ने दावा किया कि जिले में कोरोना की रिवकरी रेट करीब जिले में काफी बेहतर बनी हुई है।
इनसेट
कोरोना मीटर गोपालगंज
ताजा नए मामले (रविवार) 01
एक दिन पहले के नए मामले 01
वर्तमान में कुल संक्रमित 57
कुल मामले 5496
कोरोना से मौत 06
बचाए गए 5439
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार