जिले के 4,575 व्यक्ति अब तक हो चुके हैं संक्रमित



मधेपुरा। लोग भले ही लापरवाह हो गए हो लेकिन कोरोना का कहर जारी है। लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। शारीरिक दूरी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। जिले में अब तक दो लाख 70 हजार 48 संदिग्ध का कोरोना जांच हो चुका है। इसमें 4,575 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इलाज के बाद 4,336 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। जबकि 17 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। शेष का इलाज चल रहा है। होम आइसोलेशन में 71 पुरूष और 32 महिला का इलाज चल रहा है। वहीं आइसोलेशन सेंटर में 10 पुरुष और दो महिलाओं का इलाज किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। एंटीजन पद्धति से किया गया है सबसे अधिक जांच संदिग्ध कोरोना मरीजों की कई प्रक्रियाओं से जांच हो रही है। इसमें एंटीजन, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की जाती है। इसमें सर्वाधिक 2,17,054 लोगों की जांच एंटीजन पद्धति से किया गया। जांच के बाद 3014 लोग कोरोना संक्रमित मिले। ट्रूनेट पद्धति से 7,763 लोगों की जांच किया गया। इसमें 403 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं आरटीपीसीआर पद्धति से 45,231 लोगों की जांच किया गया। जांच के बाद 1,158 लोग कोरोना संक्रमित मिले। तीनों पद्धति से जिले के कुल दो लाख 70 हजार 48 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जांच के बाद कुल 4,575 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोट
सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर भी कोरोना की जांच लगातार की जा रही है। बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी की शिकायत होने पर कोरोना जांच केंद्र पर पहुंच कोरोना जांच अवश्य करवा लें। जबतक कोरोना का टीका नहीं आ जाता है तब तक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का उपयोग जरूर करें। ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
डॉ.सुभाषचंद्र श्रीवास्तव सिविल सर्जन
मधेपुरा
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार