ट्रैक्टर की आवाजाही से दुर्घटना की आशंका

संवाद सूत्र, सहरसा: शहर में नो इंट्री के बावजूद भी धड़ल्ले से ट्रैक्टर की आवाजाही से लोग परेशान है। शहर में सामानों से लदे ट्रैक्टर मुहल्लों में आने-जाने से हर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शहर के गंगजला रैक प्वाइंट पर करीब हर दिन गिट्टी , बालू एवं अन्य सामग्री आता है। जिसे ट्रैक्टर से ही ढुलाई की जाती है। शहर के गांधी पथ, पुरानी जेल, बटराहा, सहरसा कचहरी सहित अन्य इलाकों में हर दिन सबेरे से ही ट्रैक्टर की आवाजाही शुरू हो जाती है। एक तो ट्रैक्टर की स्पीड इतनी अधिक रहती है कि कब कौन इसकी चपेट में आ जाए कहना मुश्किल हो जाता है। वहीं बटराहा पुरानी जेल से बटराहा तक संकीर्ण रास्ता होकर ओवरलोड ट्रैक्टर की आवाजाही से कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बटराहा मुहल्ला में घनी आबादी है और ट्रैक्टर ओवरलोड गिट्टी सहित अन्य सामग्री माल गोदाम से लेकर इसी रोड से आवाजाही करते है। मुहल्ला होकर जानेवाली ट्रैक्टर से हर हमेशा लोगों के टकराने की संभावना बनी रहती है। सडक पर चलनेवाले बच्चों व महिलाओं को भी हर हमेशा डर बना रहता है। मुहल्लावासियों ने कई बार आवेदन जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सदर थानाध्यक्ष को दिया लेकिन अब तक इस दिशा में कोई साकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी। लोंगो ने ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त करने तथा घनी आबादी होकर इसकी आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि बालू, गिट्टी को ढककर ले जाने का प्रावधान है वह भी नहीं किया जाता है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार