अवैध संबंध में सौतेले भाई ने वीरेंद्र की कर दी थी हत्या

छपरा : भाभी के साथ अवैध संबंध के कारण मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव के स्व राजकुमार राम के 20 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम की हत्या 16 नवंबर की रात धारदार हथियार चापर से गला काटकर उसके सौतेले भाई जगमोहन राम ने ही की थी। इसका पर्दाफाश जगमोहन की गिरफ्तारी एवं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार तथा मृतक वीरेंद्र का मोबाइल फोन बरामद करने के बाद सारण पुलिस ने किया है। रविवार को नगर थाना परिसर में एसपी धूरत सायली सावलाराम ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गई पूछताछ में जगमोहन राम ने हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र राम का अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ था। वह छठ पर्व पर अपने गांव पहुंचा था, लेकिन घर जाने की बजाए दूसरे जगहों पर रहा और 16 नवंबर की रात्रि में धारदार हथियार से पलानी में सो रहे वीरेंद्र राम की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके द्वारा गला काटने के बाद भी उसपर कई प्रहार किए गए थे। इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में मकेर थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, संजय कुमार भारती, अंसार अहमद सिद्दिकी को शामिल कर पुलिस टीम गठित की गई थी।

वूमन फ्रेंडली बनेंगे जेपीयू के कॉलेज कैंपस यह भी पढ़ें
हत्या के दिन ही उसके द्वारा खरीदा गया था धारदार हथियार
जगमोहन राम हत्या के दिन ही गांव पहुंचा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रास्ते में देखा भी था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा था। इस दौरान उसके द्वारा एक धारदार हथियार चापर खरीदा गया। इसके बाद रात्रि में चुपके से वह घर पहुंचा और घर के बथान में सो रहे अपने भाई वीरेंद्र के गले एवं सिर के उपर कई प्रहार किए थे। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद वह पुन: गायब हो गया। अगले दिन घर पहुंच कर रोते बिलखते परिजनों के साथ वह भी शामिल हो गया था। वहीं हत्या के बाद उसके द्वारा मृतक का मोबाइल एवं हत्या में प्रयुक्त चापर को गांव के सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था। जिसे उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार