जिले के विधायकों ने ली मैथिली में शपथ, कहा- गर्व का है विषय

दरभंगा। विधानसभा में जिले के कई विधायकों ने मैथिली में शपथ ली। विधानसभा में काफी देर तक मैथिली भाषा गुंजती रही। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मैथिली में शपथ लेकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शहरी विधानसभा क्षेत्र के पांचवीं बार निर्वाचित विधायक सरावगी ने मैथिली में शपथ लेने के उपरांत दूरभाष पर बताया कि मैथिली के संरक्षण में पले-बढ़े होने के कारण यह मेरा नैतिक उत्तरदायित्व था। जिसका मैंने पूरी श्रद्धा के साथ निर्वहन किया है। आज मां मैथिली व मिथिलांचल के प्रति मुझे अपना आदर व श्रद्धा निवेदित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि शहरी विधानसभा के लोगों के प्रति सब दिन से निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं इसे आगे भी पूरी तत्परता से सेवा में खड़ा रहूंगा।


--------------- हायाघाट विधायक ने पाग-चादर पहनकर मैथिली में ली शपथ :
हायाघाट, संस : हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा में मिथिला के पारंपरिक पाग व चादर पहनकर मैथिली में शपथ ली। उनके मैथिली भाषा में शपथ लिए जाने का एनडीए कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने इसे सुंदर परंपरा की शुरुआत बताते हुए इसका स्वागत किया है। इसे लेकर विधायक को जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश पासवान, भाजपा जिला प्रवक्ता पारसनाथ चौधरी, सियाराम चौधरी, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, आनंदपुर सहोड़ा पंचायत के मुखिया विजय पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी, शंभू चौधरी, रामचंद्र राय, योगेंद्र राय, कृपाशंकर मिश्र, धीरज पंडित, गुलजारी साह, त्रिलोकनाथ राय शेखर सुमन, सुरेंद्र प्रसाद लाभ, प्रशांत कुमार, जगदेव पासवान,पवित्तर पासवान, बरुण पासवान, पंकज महतो, संजय कुमार महतो, नागेश्वर राम, सुधीर साह, रामाशीष महतो, हर्षनारायण पंडित, अरविद महतो, धर्मेंद्र शर्मा, चंदन राय, गौतम कुमार यादव, मुकेश पंडित आदि ने बधाई दी है।
---------
मैथिली में शपथ लेने के लिए केवटी विधायक को कार्यकर्ताओें ने दी बधाई
केवटी, संस : केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सदन में मैथिली में शपथ ग्रहण किया। इसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है । साथ ही इसे एक सुंदर परंपरा की शुरुआत बताया है। जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार मिश्रा रौशन, भाजपा सहकारिता मंच के क्षेत्रीय संयोजक दिनेश साह, जिला संयोजक करूणानंद मिश्र, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ललित भूषण झा, भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार सिंह, भाजपा के केवटी पूर्वी मंडलध्यक्ष विनोदानन्द झा, उपाध्यक्ष विनोद गामी, महामंत्री संतोष कुमार साहु, जूली झा, स्वप्न कुमार मिश्र, सुभाष मिश्र, सचिन कुमार सिंह आदि ने विधायक को बधाई दी है।
------------
स्वर्णा ने मैथिली में शपथ लेकर महिलाओं का बढ़ाया मान :
जिले की एक मात्र महिला विधायक स्वर्णा सिंह ने विधानसभा में मैथिली में शपथ ली। उन्होंने बताया कि मैथिली के संरक्षण के लिए महिलाएं भी काम कर रही हैं। मैथिली में शपथ लेने से उन महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। क्षेत्र के विकास के साथ मैथिली भाषा के संरक्षण को लेकर काम करने की बात भी विधायक ने कही।
-------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार