कुदरा के 10 पैक्सों को मिलेंगे 15 लाख के कृषि यंत्र

कैमूर। कुदरा प्रखंड के दस पैक्सों को सरकार की तरफ से कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन यंत्रों में ट्रैक्टर, जीरो टिल मशीन, रोटावेटर आदि शामिल हैं। पैक्स कृषि यंत्र मिलने के बाद उन्हें अपने क्षेत्र के उन किसानों को न्यूनतम किराए पर उपलब्ध कराएंगे जिनके पास ये यंत्र नहीं हैं। इससे छोटे और मझोले किसानों को बड़ा फायदा होगा तथा उन्हें खेती में सुविधा होगी। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविद प्रभाकर ने बताया कि पैक्सों को कृषि यंत्र सरकार की मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए पैक्सों की तरफ से ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसके बाद सरकार द्वारा निर्धारित अर्हता को पूरा करने वाले प्रखंड के 10 पैक्सों का कृषि यंत्रों के लिए चयन किया गया। जो पैक्स वर्तमान में कृषि यंत्रों के लिए चयनित नहीं हो पाए हैं उनमें देवराढ़ कला, बहेरा, जहानाबाद, चिलबिली और मेउड़ा शामिल हैं। हो सकता है कि अगले चरण में कृषि यंत्रों के लिए इनका चयन भी कर लिया जाए। सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से हर एक चयनित पैक्स को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए 15 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाने वाले हैं। उस राशि से वे अपने यहां की जरूरत के मुताबिक कृषि यंत्रों की खरीद करेंगे।

कटनी में पुल से कार टकराने से कैमूर निवासी इंजीनियर की मौत यह भी पढ़ें
बताते चलें कि लंबे समय से इस बात की जरूरत महसूस की जा रही थी कि पैक्सों के पास अपना कृषि यंत्र बैंक हो जिससे उन किसानों को भी अत्याधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकें जो इन्हें खरीदने में सक्षम नहीं है। सरकार की इस योजना से इस उद्देश्य की पूर्ति होने की संभावना है। जानकार लोगों का मानना है कि यदि सही तरीके से यह योजना लागू हुई तो किसानों को इससे बहुत फायदा मिलेगा तथा उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार