आज से जिले के छह केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा

बेगूसराय। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 25 नवम्बर से जिले के छह केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शुरू की जाएगी। इसके लिए जीडी कॉलेज में श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय, आरसीएस कॉलेज मंझौल, एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय और यूटी कॉलेज चमथा के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार एसबीएसएस को-आपरेटिव कॉलेज में जीडी कॉलेज बेगूसराय, एमपीएसएम कॉलेज बरौनी में आरबीएस कॉलेज तेयाय, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय में एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, आरबीएस कॉलेज तेयाय में आरसीएसएस कॉलेज बीहट और आरसीएसएस कॉलेज बीहट में एपीएसएस कॉलेज बरौनी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


एसबीएसएस को-आपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मण झा ने बताया कि 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी। जबकि सात से 18 दिसम्बर तक सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि ऑनर्स विषयों की परीक्षा का शिड्यूल प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 01.30 बजे से 4.30 बजे तक है। जबकि सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा में प्रथम पाली का समय सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली 01.30 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है। एसकेएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विमल कुमार के अनुसार डिग्री-2 के विद्यार्थियों को छह ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में राजनीति विज्ञान और केमिस्ट्री, ग्रुप बी में इतिहास, उर्दू, प्राचीन इतिहास और संस्कृत, ग्रुप सी में कॉमर्स, गणित, म्यूजिक एंड ड्रामा, एलएसडब्लू और मैथिली, ग्रुप डी में फिजिक्स, हिदी और मनोविज्ञान, ग्रुप ई में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, जूलॉजी और गृहविज्ञान तथा ग्रुप एफ में भूगोल, ग्रामीण अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, फारसी, बॉटनी, अंग्रेजी और एंथ्रोपोलॉजी विषयों को शामिल किया गया है। एसबीएसएस को-आपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मण झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर विवि द्वारा बताए गए मानदंडों को ध्यान में रखकर परीक्षा ली जाएगी। सामाजिक दूरी के साथ ही प्रत्येक छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षा सुबह साढे नौ बजे से आरंभ होगी। छात्रों को केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार