गोलीबारी मामले में बदमाश गिरफ्तार

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने गौतम माली को गिरफ्तार कर लिया है। गौतम की गिरफ्तारी पुलिस ने गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के उसके रिश्तेदार से की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार गौतम की निशानदेही पर काजी मोहल्ला निवासी मो. सलमान को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सुनील हलवाई को गोली मारने में जिस पिस्टल का उपयोग किया गया। उसी की बरामदगी सलमान के पास से की गई है। गौतम ने सलमान से ही पिस्टल लिया था और गोली मारने के बाद उसी को देकर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि सलमान के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बदमाश गौतम ने ही सोमवार को दिनदहाड़े फुटपाथी दुकानदार सुनील हलवाई को गोली मारी थी। घटना के बाद से पुलिस गौतम को खोज रही थी। गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी। बताया जाता है कि पूछताछ में गौतम ने अपना जुल्म कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि सुनील को गोली मारने के बाद पिस्टल पुरानी काजी मोहल्ला निवासी मो. सलमान को दे दिया है। पुलिस ने गौतम के बयान आधार पर मो. सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पिस्टल मेरे ही पास है। मैंने उसे फेंक दिया है। पुलिस ने मो. सलमान के बताए स्थान से पिस्टल बरामद कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मो. सलमान एक पैर से विकलांग है। वह गौतम के साथ रहता था। पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि अभी हम कुछ भी नहीं बता सके हैं। गोलीबारी मामले में नामजद अभियुक्त गौतम माली को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान के बारे में हम कुछ नहीं बता सकते हैं। बताया जाता है कि पिस्टल बरामदगी मामले में पुलिस एक अलग से प्राथमिकी दर्ज करेगी। बता दें कि शहर में अपराध एवं चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार