कार्तिक पूर्णिमा में नदियों में स्नान न करने को ले किया जाएगा प्रेरित

सारण। कार्तिक पूर्णिमा(30 नवंबर) को लेकर जिला प्रशासन ने दिशा - निर्देश जारी किया है। जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से कार्तिक पूर्णिमा में घर में ही स्नान-ध्यान करने को कहा गया है। जिसमें कहा गया है कि नदियों के बजाए घरों पर ही गंगा स्नान कर पूजा - अर्चना करें। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर न मेला लगेगा, ना ही जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सोनपुर मेला एवं गोदना सेमरिया मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। उसके लिए जिला प्रशासन ने वार्ड पार्षदों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रचार-प्रसार करने को कहा है, ताकि कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग स्नान करने न जाएं। नदी घाट पर कराना होगा शारीरिक दूरी का पालन


उसके बाद भी लोग नदी घाट पर स्नान करने जाएंगे तो वहां शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया है। छपरा, मढ़ौरा एवं सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया है कि वे अपने- अपने क्षेत्र के नदी घाटों पर सुरक्षा के उपाय करें। नदी घाट पर प्रकाश की व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती करें। ताकि नदी घाट पर छिनैती एवं छेड़खानी की घटना न हो। कार्तिक पूर्णिमा में सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के कालीघाट, पुल घाट, सवाइच घाट और पहलेजा घाट तथा छपरा सदर में डोरीगंज, रिविलंगज में गोदना सेमरिया नदी किनारे, मकेर में अंचल में कुछ स्थान एवं मढ़ौरा अनुमंडल में गंडक नदी किनारे एवं मांझी में सरयू नदी किनारे लोगों स्नान करने के लिए पहुंचते थे। कार्तिक पूर्णिमा को ले नदी घाटों पर तैनात किये गए पदाधिकारी
- प्रशासनिक पदाधिकारियों की हुई तैनाती
जासं, छपरा: कार्तिक पूर्णिमा में पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए नदी घाट के ऊपर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में सभी जगहों पर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो नदी घाट पर लोगों को कोविड 19 के बीच मनाये जाने वाले इस गंगा स्नान के अवसर पर कोविड संक्रमण से बचने के लिए प्रचार - प्रचार करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी को आदेश दिया है कि गंगा स्नान के दौरान पर क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उसके अलावा सभी नदी घाटों पर गोताखोर को तैनात करने को कहा गया है। नदी घाटों पर इन पदाधिकारी को ही तैनाती
काली घाट :
- वरीय अवर समाहर्ता डॉ. गगन, वरीय उपसमहर्ता बलदेव चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता चंदन कुमार हरिहर नाथ मंदिर :
-लेाक शिकायत पदाधिकारी रवींद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता गंगा कांत ठाकुर, वरीय उपसमाहर्ता ऐश्वर्य कश्यप, पहलेजा घाट :
-डीआरडीए निदेशक जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र ठाकुर, वरीय उपसमाहर्ता प्रशांत कुमार साधु गाछी/ पुल घाट :
-जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सबलपुर घाट :
-जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल किशोर पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अलंकार गोदना सेमरिया घाट :
-जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता राजू कुमार मांझी घाट :
उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर पुष्पेश कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी धर्मवीर सिंह मकेर स्नाना घाट :
-वरीय उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना, शिक्षा) सुनील कुमार गुप्ता पानापुर स्नान घाट :
- उप समाहर्ता भूमि सुधार मढ़ौरा रविशंकर शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा मो. शारिक अशरफ ------
कार्तिक पूर्णिमा को ले जिला नियंत्रण कक्ष बना
छपरा : कार्तिक पूर्णिमा में विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 29 नवंबर से कार्य करने लगेगा। वह 24 घंटे काम करेगा। छपरा अनुमंडल के जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0615- 2242444 है। जिला नियंत्रक कक्ष के वरीयप्रभार में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भारत भूषण प्रसाद (9955185596)और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहमत अली(854428112)रहेंगे। उसके अलावा जिला नियंत्रक कक्ष में चार वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उसके अलावा सोनपुर एवं मढ़ौरा के एसडीओ भी अपने - अपने कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में समुचित संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी संपर्क में रहने को कहा गया है। डीएम ने एडीएम को विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने को कहा है। सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों से भी समन्वय बनाकर कार्य करने का आदेश जारी किया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार