बीपीएससी की संयुक्त लिखित परीक्षा 27 दिसंबर को

सारण। बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 27 दिसंबर 20 को होगी। जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के संयुक्त सचिव -सह - परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें बीपीएससी के 66वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। कोविड को लेकर एक बेंच पर बैठाए जाएंगे दो परीक्षार्थी

एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने एवं शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए दो गज की दूरी पर बेंच- डेस्क लगाने का निर्देश दिया है। जिसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने शहर में 34 परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षा में 12 हजार छह परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक होगी। मास्क पहनकर आना होगा, होगी थर्मल स्क्रीनिग :
कार्तिक पूर्णिमा में नदियों में स्नान न करने को ले किया जाएगा प्रेरित यह भी पढ़ें
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहना होगा। उसके साथ ही परीक्षा हॉल में किसी प्रकार के इलेक्टॉनिक गजट, मोबाइल लेकर आने पर पूरी तरह से रोक है। परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरा , जैमर लगाया जाएगा उसके साथ ही परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। उसके बाद ही हॉल में प्रवेश कराया जाएगा। इनसेट :
इन केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा :
परीक्षा केंद्र - परीक्षार्थी की संख्या
जिला स्कूल, छपरा - 350
साधुलाल पृथ्वीचंद्र प्लस टू स्कूल, छपरा -200
राजेंद्र कॉलेज, छपरा - 700
राजेंद्र कॉलेजिएट, छपरा - 600
गांधी उच्च विद्यारलय सह इंटर कॉलेज, दौलतगंज, छपरा - 400
एलएनबी उच्च विद्यालय, छपरा - 404
राजूपत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा - 500
बी. सेमिनरी, छपरा - 528
ब्रजकिशोर किडर गार्डेन, स्कूल - 488
मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, छपरा - 204
अब्दुल क्यूम अंसारी, उच्च विद्यालय, छपरा -400
गंगा सिंह कॉलेज, छपरा - 460
सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चॉदमारी, छपरा -600
शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा -403
जगलाल चौधरी कॉलेज, ब्रह्मपुर, छपरा - 200
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा - 514
न्यू एएनडी हाई स्कूल, भाखारी ठाकुर चौक, छपरा - 200
जयप्रकाश महिला कॉलेज, छपरा - 225
सारण एकेडमी उ.वि. छपरा - 452
राम जयपाल कॉलेज, छपरा -390
लोक मान्य उ.वि. छपरा - 350
जनक यादव बालिका उ.वि.कटरा, छपरा - 420
आरएन सिंह इवनिग कॉलेज,कटरा, छपरा - 906
जगलाल राय कॉलेज, रौजा, छपरा - 624
सेंट्रल पब्लिक स्कूल, घोष कॉलोनी, छपरा - 868
तपेश्वर सिंह कॉलेज, छपरा - 320
जगदम कॉलेज, छपरा -300
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार