गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग, 12 झुलसे

गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग, 12 झुलसे

डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ पिपरा टोला में लगी आग
घर में विवाह को लेकर हो रहा था कथा-मटकोर व भोज
डोरीगंज। एक संवाददाता
डोरीगंज थानाक्षेत्र के पूर्वी बलुआ, पिपराटोला गांव में आयोजित कथा मटकोर के भोज के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण हुई अगलगी की घटना में बच्चों व महिलाओं समेत 12 लोग झुलस गये। इनमें पांच बच्चे, तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। गंभीर रूप से जख्मी एक बच्चा समेत दो लोगों का इलाज पटना निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना मंगलवार की देर संध्या की है।
शादी के लिए था कथामटकोर
जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ, पिपराटोला गांव निवासी किसान बच्चालाल राय की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी 25 नवंबर को होनी थी। शादी समारोह से एक दिन पूर्व कथा मटकोर का आयोजन था। झोपड़ीनुमा घर के आंगन में एक तरफ मंडप निर्माण चल रहा था तो दूसरी तरफ सामने आंगन के ही एक बरामदे में ही गैस चूल्हे पर भोज की तैयारियां भी चल रही थीं तभी गैस चूल्हे से अचानक रिसाव होने लगा। रिसाव के कारण उठी आग की तेज लपटों ने पास मौजूद चार पुरुष, तीन महिलाओं समेत कुल सात लोगों को चपेट में ले लिया। पांच बच्चे पास में ही एक चारपाई पर सोए थे, वे भी झुलस गए।

अन्य समाचार