बढ़े हुए किराए को लेकर गोपालपुर में छात्रों ने किया हंगामा

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर सुबह के समय टायर जलाकर स्थानीय छात्रों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस कारण कुछ देर के लिए सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा। चालकों के किराया कम करने के बाद छात्रों का हंगामा समाप्त हुआ। गोपालपुर बाजार से सीवान तक जाने के लिए वाहन चालकों द्वारा मनमाने ढंग से पैसे की उगाही की जाती है। तीन की जगह पर जबरदस्ती चार और चार की जगह पांच लोगों को एडजस्ट भी करते हैं। उसके बाद सीवान या उसके आसपास तक जाने के लिए 20 रुपए तक किराए की वसूली की जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी आसपास के गांवों से प्रतिदिन सीवान आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को होती है। हालांकि छात्रों द्वारा चालकों से किराए को लेकर अक्सर बहस होती रहती है एवं चालक द्वारा जबरन बीस रुपए वसूल कर लिए जाते हैं। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों समेत छात्र-छात्राएं भी मनमाने ढंग से वसूले जा रहे किराए को लेकर क्षुब्ध थे। इस जबरन वसूली के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों छात्रों के समूह द्वारा बुधवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे जमालहाता मोड़ के समीप जमकर प्रदर्शन किया गया।

छात्रों ने मुख्य मार्ग पर टायर जलाया
इस दौरान आहत छात्रों ने मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर बढ़े किराए के खिलाफ आवाज उठाई। इस विरोध की वजह से कुछ क्षण के लिए सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप हो गया था किन्तु सुबह का वक्त होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। इसी बीच हुसैनगंज पुलिस प्रशासन सूचना पर पहुंची व छात्रों एवं चालकों के बीच बातचीत से समाधान निकाला गया। हुसैनगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पुनः सीवान-सिसवन मार्ग पर यातायात बहाल किया गया व छात्रों का प्रदर्शन भी खत्म हो गया। दोनों पक्षों में सामंजस्य स्थापित हो गया। जिससे छात्रों अथवा चालकों में से किसी को भी कोई परेशानी नहीं हो।

अन्य समाचार