जनप्रतिनिधियों समेत आठ सौ अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज

अमनौर सीओ के साथ दुव्र्यवहार का मामला

प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान हुआ था हंगामा
अमनौर । एक संवाददाता
दो दिनों पूर्व जीआर की राशि को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा सीओ के साथ किये गये दुव्र्यवहार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है । प्राथमिकी सीओ सुशील कुमार ने दर्ज करायी है । मामला कोरयां पंचायत से संबंधित है । प्राथमिकी में जन प्रतिनिधियों सहित आठ सौ से अधिक अज्ञात आरोपित किये गये हैं। सभी प्रदर्शनकारी आरोपितों पर प्रदर्शन के दौरान गाली -गलौज व सीओ के साथ धक्का -मुक्की व काफी हो हंगामा कर सरकारी कार्य को बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है । मालूम हो कि सोमवार को कोरयां पंचायत के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने बाढ़ के कई महीने बीत जाने के बाद भी जीआर की राशि नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। हंगामा हुआ। हालांिक पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों ने अधिकारी के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि प्रखंड की जनता सरकार की योजनाओं व बाढ से संबंधित आर्थिक सहायता राशि में हकमारी से त्रस्त होकर सड़क पर आन्दोलन को मजबूर है । इधर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है । विरोध का तरीका कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। थाना परिसर व प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर अग्रेतर कार्रवाई की जायगी।

अन्य समाचार