बीज टीकाकरण वैन पहुंचेगा गांवों में,हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीज टीकाकरण वैन पहुंचेगा गांवों में,हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जिले में पौधा संरक्षण सम्भाग के तत्वावधान में फसल सुरक्षा कार्यक्रम 2020 -21 के अंतर्गत रवि फसल का शत प्रतिशत बीज टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिले के प्रखंड वार गांव में भ्रमण के लिए तीन बीज टीकाकरण वैन को प्रमंडलीय संयुक्त कृषि निदेशक (शष्य), पौधा संरक्षण के उपनिदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक कृषकों को उन्नत व प्रतिरोधी प्रभेदों के स्वच्छ, स्वस्थ व पुष्ट बीजों का शत-प्रतिशत बीज उपचार के बाद ही बुआई करवाया जाए। कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज टीकाकरण वैन का संचालन किया जा रहा है। जो पूरे प्रखंड वार गांव में घूमकर प्रचार-प्रसार लीफलेट, पर्चा द्वारा किसानों को जानकारी देंगे और बीज टीकाकरण रसायन, जैविक रसायन का ऑन द स्पॉट अनुदानित दर पर दवा का वितरण भी करेंगे।

अन्य समाचार