बरौली के मोहदीपुर में गंडक दियारा पर दो गुटों के बीच फायरिंग

बरौली थाने के महोदीपुर गंडक दियारे पर बिजली तार चोर गिरोहों के बीच जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर से एक ट्रैक्टर व एक बाइक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के सम्वन्ध में बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले पकड़िया दियारा पर हाई वोल्टेज बिजली टावर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी मरम्मती का कार्य चल रहा है। इसी दौरान सोमवार को बिजली तार कटवा गिरोह दियारे में पहुंचे व तार काटने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान चोरों का दूसरा गिरोह भी वहां आ धमका व दूसरे गिरोह को देख खदेड़ने लगा। इसी बात को लेकर दोनों गुट के बीच फायरिंग होने लगी। फायरिंग की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की भनक लगते ही चोर गिरोह के सदस्य फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से एक बिना नम्बर का ट्रैक्टर व एक बाइक जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह यादव ने बताया कि फायरिंग का कोई साक्ष्य घटनास्थल पर नहीं पाया गया है। लेकिन ग्रामीणों ने फायरिंग की बात बतायी है। मामले की जांच की जा रही है। बरामद बाइक व ट्रैक्टर के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार