हटाये जाएंगे एनएसएस के निष्क्रिय कार्यक्रम पदाधिकारी

हटाये जाएंगे एनएसएस के निष्क्रिय कार्यक्रम पदाधिकारी

जेपीयू की राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक में अहम निर्णय
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विशेष शिविर का आयोजन शीतकालीन अवकाश में कोरोना को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराया जाये । विशेष शिविर के कार्यक्रम में फेर बदल भी आवश्यकता अनुसार करने की छूट दी गयी। अगले वर्ष की वार्षिक कार्य योजना बनायी जाएगी।एनएसएस सलाहकार समिति का गठन सभी कॉलेज में करने का निर्णय लिया गया।प्रत्येक कॉलेज के एनएसएस यूनिट को गांव /बस्ती को गोद लेना है, गोद लिए गए गांव बस्ती में डॉक्टर /कम्पाउण्डर की सहायता से डॉक्टरी सलाह व स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिस यूनिट में कार्यक्रम पदाधिकारी सक्रिय नहीं है उन्हें निष्क्रियता का प्रमाण पत्र देकर दूसरे पदाधिकारी को बहाल किया जायेगा। एनएसएस दिवस पर कॉलेज व विवि स्तर पर स्वयंसेवक को ( प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से ) सम्मानित किया जाये। बैठक में सीसीडीसी सह एनएसएस समन्वयक प्रो हरिश्चन्द्र, कुलसचिव श्रीकृष्ण, स्वामी अतिदेवानन्द महाराज, प्रो.एच के वर्मा, डॉ के. के बैठा प्राचार्य जगदम कॉलेज छपरा ) प्रवीण कुमार (कार्यक्रम पदाधिकारी कमला राय कॉलेज गोपालगंज ) वित्त पदाधिकारी बसंत कु सिंह, डॉ सुनीता कुमारी सिंह, डॉ. रूबी त्रिपाठी (फैकल्टी मेंबर ) प्रकाश कुमार बादल(राजेंद्र कॉलेज )ममता कुमारी (जेपीएम कॉलेज )स्वयंसेवक थे।

अन्य समाचार