शिक्षा विभाग के कर्मियों की बनेगी ई-सेवा पुस्तिका

जासं, सिवान : शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी विकास के दौर में विभाग के दफ्तरों और काम-काज के तौर-तरीके को डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। इस व्यवस्था को और सु²ढ़ बनाने के लिए राज्य के अपर सचिव सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने ई-सेवा पुस्त निर्माण का निर्णय लिया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र भेजकर ई-सेवा पुस्त निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतीउर रहमान ने बताया कि सभी संविदा कर्मियों सहित संबंधित प्रधानाध्यापक को सेवा पुस्तिका संधारण के लिए साक्ष्य के साथ प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। ई-सेवा पुस्त निर्माण प्रकिया के तहत सभी नियमित कर्मियों व पदाधिकारियों का अंकरूपण यानी डाटा कैप्चर फॉर्मेट (डीसीएफ) में इंट्री किया जाना है।


नवंबर के अंत तक होगी डाटा इंट्री :
ज्ञात हो कि कई सरकारी विभागों में काम-काज का स्तर पूरी डिजिटाइजेशन हो गया है। लेकिन शिक्षा विभाग में यह कार्य काफी पिछले पायदान पर चल रहा है। इसके कारण शिक्षक एवं कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहे। दीपावली व छठ जैसे महान पर्व पर भी शिक्षकों के वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इस कार्य को युद्धस्तर पर करते हुए नवंबर माह के अंत तक अनिवार्य रूप से सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों का डाटा इंट्री सुनिश्चित करते हुए सेवा पुस्तक की स्क्रीनिंग भी जिला स्तर पर कराएंगे। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को हर संभव प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार