उड़नदस्ता टीम करेगी पंचायत सरकार भवनों की जांच

-प्रखंड क्षेत्र में चंद्रायण एवं मुरादपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन हैं निर्माणाधीन

नवहट्टा (सहरसा) : पंचायत सरकार भवनों का भौतिक निरीक्षण कर उड़नदस्ता टीम निर्मित एवं निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की गुणवत्ता की जांच करेंगी। प्रखंड क्षेत्र में चंद्रायण एवं मुरादपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है। वहीं कासिमपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन पूर्ण हो गया है। इसके अलावा जिले के कई पंचायत में विधानसभा चुनाव से पूर्व पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया था।
--
जिलास्तर पर गठित की जाएगी टीम

----
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने डीएम को प्रेषित पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। पंचायत सरकार भवनों का उपयोग बाढ़ एवं अन्य आपदाओं में भी किया जाना है। पंचायत सरकार भवन एक बहुउद्देश्यीय भवन है, जिस कारण इसके निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।
विभागीय अपर सचिव ने जिलास्तर पर उड़नदस्ता दल गठित कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से निर्मित एवं निर्माणाधीन सभी पंचायत सरकार भवनों का भौतिक निरीक्षण कराकर गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। उड़नदस्ता दल में अन्य विभागों के अभियंता एवं जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को शामिल किया गया है।
----
राज्य मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट
----
उड़नदस्ता टीम से प्राप्त जांच रिपोर्ट 30 नवंबर तक उचित कार्रवाई के लिए विभाग को निर्धारित प्रपत्र में भेजी जाएगी। जांच रिपोर्ट में निरीक्षण की तिथि, पंचायत का नाम, प्रखंड का नाम, प्रशासनिक स्वीकृति की तिथि एवं राशि, तकनीकी स्वीकृति की तिथि एवं राशि, निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की अद्यतन स्थिति और कार्रवाई का ब्यौरा का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जांच रिपोर्ट विभाग को भेजने के लिए कहा गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार