एसएफआई दो दिसम्बर को जेपीयू का करेगा घेराव

एसएफआई दो दिसम्बर को जेपीयू का करेगा घेराव

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
एसएफआई की बैठक राजेन्द्र कालेज में हुई। सद्दाब अहमद मजहरी ने अध्यक्षता की। राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि एक तो केन्द्र सरकार दोषपूर्ण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर शिक्षण संस्थानों को निजी हाथों मे सौपने का खेल खेल रही है तो दूसरी तरफ सूबे के विश्वविद्यालयों के प्रबंधनों द्वारा शैक्षणिक अराजकता को बढावा देकर छात्रों के भविष्य के साथ मजाक किया जा रहा है। उपाध्यक्ष सरताज खान, एसएफआई छात्र नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लपारवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड रहा है कि लगभग तीन महीना बीत जाने के बाद भी सत्र 2020-2023 की नामांकन सूची का प्रकाशन नही किया जा स्का । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया छात्र हित में 2 दिसम्बर को विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा। बैठक मे मुख्य रूप से रौशन पाण्डेय ,रेहान अहमद,अमरजीत यादव, नवीन कुमार, प्रेम प्रकाश,वीरु बाबू,राजू कुमार, अविनाश यादव आदि अपने विचार रखे। सत्र 2020-2023 की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन अविलम्ब करने, सभी कालेजों व विश्वविद्यालय कैम्पस मे छात्रों की मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय,पेयजल ,प्रतीक्षालय आदि की व्यवस्था करने, प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन नियमित करने, राजेन्द्र कॉलेज हास्टल से स्नातकोत्तर विभागों को विश्वविद्यालय कैम्पस मे शिफ्ट कर छात्रों को अवांटित करने आदि की मांग की गयी।

अन्य समाचार